घराट में दबने से एक व्यक्ति की मौत

Sirmour हिमाचल

घराट में दबने से एक व्यक्ति की मौत

बारिश के केहर से आम जनमानस परेशान

पांवटा साहिब के हटवाल में दुख मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे दरअसल यहां पर घराट में एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है।

जानकारी मुताबिक लगातार हो रही जोरदार बारिश से मैदानी इलाकों जलभराव की समस्या से आम जनमानस का जनजीवन अस्तित्व में पड़ गया है तो वही बीती रात एक व्यक्ति रंगीलाल घराट में सो रहा था अचानक बड़ा पत्थर आने से दब गया और मौत हो गई, सुबह यह सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मिनट में लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक व्यक्ति दम तोड़ चुका था

पंचायत प्रधान जयपाल शर्मा ने बताया कि इस बारे में स्थानीय प्रशासन को सूचना कर दी है शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।