पांवटा साहिब: बिजली की लटकी तारें और नदी कटाव बने किसानों की मुसीबत, गेहूं-धान की खरीद को लेकर भी उठी मांग
पांवटा साहिब: बिजली की लटकी तारें और नदी कटाव बने किसानों की मुसीबत, गेहूं-धान की खरीद को लेकर भी उठी मांग
पांवटा साहिब — क्षेत्र में लटकी हुई बिजली की तारें, नदी कटाव और फसल खरीद की व्यवस्था किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गई हैं। किसान नेता तरसेम सगी ने इन मुद्दों को लेकर बिजली विभाग और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा कि खेतों के ऊपर लटकती तारें हर साल किसानों की गेहूं और धान की फसल को नुकसान पहुंचाती हैं। तेज हवाओं और बारिश में ये तारें टूटकर गिर जाती हैं, जिससे लाखों का नुकसान होता है। किसानों ने मांग की कि तारों को दुरुस्त किया जाए या मजबूत खंभों से सुरक्षित किया जाए।
इसके अलावा, नदियों के किनारे स्थित कृषि भूमि हर साल बारिश के दौरान कटाव की चपेट में आ जाती है, जिससे जमीन और फसल दोनों बर्बाद हो जाती हैं। किसानों ने सरकार से इस पर स्थायी समाधान की मांग की है।
वहीं, किसानों ने गेहूं और धान की खरीद प्रक्रिया को लेकर विभागीय अधिकारियों से बैठक की भी मांग की, ताकि समय पर और पारदर्शी खरीद सुनिश्चित हो सके।