भीषण आग से उजड़े गुर्जर परिवारों के लिए देवदूत बने असगर अली
भीषण आग से उजड़े गुर्जर परिवारों के लिए देवदूत बने असगर अली, जामा मस्जिद की ओर से 31 हजार की मदद
पांवटा साहिब (गोंदपुर):
औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में गुर्जर समुदाय की बस्ती में भीषण आग लगने से कई परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया। इस दर्दनाक हादसे में लोगों के खाने-पीने का सामान, कपड़े और रोजमर्रा की जरूरी चीजें भी खाक हो गईं। तपती धूप और खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर इन परिवारों के लिए कोई मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ा।
लेकिन जैसे ही इस घटना की खबर जामा मस्जिद पांवटा साहिब के अध्यक्ष व समाजसेवी असगर अली को मिली, वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने जामा मस्जिद की ओर से पीड़ित गुर्जर परिवारों को 31,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की और भरोसा दिलाया कि प्रशासन से भी उनके लिए मदद सुनिश्चित करवाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, आगजनी की यह घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। चौंकाने वाली बात यह रही कि औद्योगिक क्षेत्र में होने के बावजूद किसी भी उद्योगपति या स्थानीय उद्योग से जुड़े व्यक्ति ने पीड़ित परिवारों की मदद नहीं की। भूख और प्यास से जूझ रहे बच्चों और महिलाओं की सुध लेने के लिए केवल असगर अली ही सामने आए।
असगर अली ने मौके पर पहुँचकर न केवल पीड़ितों की व्यथा को समझा, बल्कि आर्थिक सहायता के साथ उनके दर्द को भी साझा किया। उनके इस मानवीय कदम की स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवारों ने सराहना की है।
Very good https://is.gd/N1ikS2
Good https://is.gd/N1ikS2