राजकीय महाविद्यालय शिलाई में जिला स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन
शिलाई, हिमाचल प्रदेश: प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र, राजकीय महाविद्यालय शिलाई में विश्व बैंक और भारत सरकार द्वारा संचालित RAMP (राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग MSMEs परफॉर्मेंस) स्कीम के अंतर्गत हि. प्र. उद्यमिता विकास केंद्र (HPCED) और उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश के सहयोग से द प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी द्वारा जिला स्तरीय सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराना था। यह केंद्र लघु और सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना में सहायता प्रदान करेगा और तकनीकी व व्यावसायिक कौशल को बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा।
मुख्य गतिविधियां और वक्ता
कार्यशाला में उद्यमिता और कौशल विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
डॉ. अनिल कुमार शर्मा, अध्यक्ष, द प्लैनेट एजुकेशन सोसाइटी, ने प्री-ग्रामीण उष्मायन केंद्र की भूमिका और RAMP स्कीम के लाभों पर प्रकाश डाला।
श्री अजय सिंह, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, राजकीय महाविद्यालय शिलाई, ने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।
श्री काका राम शर्मा, आर्थिक अन्वेषक, जिला उद्योग केंद्र सिरमौर, ने सरकारी योजनाओं और वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी दी।
श्री कमलेश शर्मा, सहायक प्राध्यापक व संयोजक, केरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल, ने छात्रों के लिए उपलब्ध करियर विकल्पों पर चर्चा की।
प्रतिभागियों की उपस्थिति
कार्यशाला में 130 से अधिक विद्यार्थियों और महाविद्यालय स्टाफ के साथ-साथ विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन
कार्यशाला का समापन उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ हुआ। इस पहल से ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर और नवाचार के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी।